सिपाही ने वर्दी पर लगाया बदनुमा दाग


गर्भवती युवती ने लगाया ब्लात्कार का आरोप

कल्याणपुर पुलिस नें आरोपी को किया गिरफ्तार

कानपुर :- थाना कल्याणपुर 21 मई 
जहां लगातार कोरोना वैश्विक महामारी के कारण 
रात दिन जान की बाजी लगाकर जंग लड़ रहे उत्तर 
प्रदेश पुलिस को जगह-जगह माला पहनाकर प्रदेश 
की जनता सम्मान कर रही वही आज फिर एक बार शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम देकर बर्दी 
को किया बदनाम कल्याणपुर थाने में एक युवती ने झांसी में तैनात सिपाही के खिलाफ बलात्कार 
करने के आरोप में तहरीर दी युवती की तहरीर पर कल्याणपुर पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की और सिपाही को गिरफ्तार 
कर लिया

S P पश्चिम ने बताया कि एक युवती ने कल्याणपुर थाने में आज एक झांसी में तैनात सिपाही के खिलाफ बलात्कार के आरोप में तहरीर दी है,जिस पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। और आगे कार्यवाही की 
जा रही है।

रिपोर्टर :- अशोक दुवे
Previous Post Next Post