पवित्र सुंदरकांड का पाठ कर मनाई 50 वीं वैवाहिक वर्षगांठ

गरीबों में बांटे फल और वृद्धा आश्रम में दान का लिया संकल्प

देशवासियों को दी वट सावित्री पूजा की बधाई

कानपुर ;- कार्यक्रम 194 ओ ब्लॉक यशोदा नगर स्क्वाडर्न लीडर श्री इंद्रमणि शुकला जी के घर का आंगन सुंदर सा सजाया गया अवसर उनकी 50 वीं विवाह की वर्षगांठ का था। शुकला दंपत्ति ने अपने वेद मूर्ति तपोनिथ्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं गुरु माता के चित्रों से आशीर्वाद प्राप्त कर मनाया क्षेत्र में सम्मानित नागरिक के रूप में प्रख्यात शुक्ला जी पिछले 20 वर्षों से समाज सेवा में लगे रहते हैं, और जितना भी हो सकता है, समाज के लिए करने की कोशिश करते हैं।उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों को अपने शास्त्रों के अनुसार चलने की प्रेरणा दी एवं भारतीय संस्कृति के वसुधैव कुटुंबकम को अपनाने पर बल दिया गिरते हुए नैतिक मूल्यों को एक त्रासदी के तरह लेते हुए शुक्ला जी ने बच्चों को संस्कारिक बनाने की अपील की और बहुत से ऐसे सुविचारों को समाज में प्रेषित करने के विचार पर बल दिया जो देश सभ्यता और संस्कृति को बचाने में भूमिका निभाते हैं,पंडित जी के देशभक्ति के जज्बे को टाइम7न्यूज़ सैल्यूट करता है,और उनके संदेश को समाज हित के लिए चैनल के माध्यम से समाज में प्रेषित करता है।



चीफ एडीटर :- सुशील निगम
Previous Post Next Post