हॉट स्पॉट मछरिया में लाक डाउन के हालात खराब

मछरिया बाजार
मीडिया के कई बार चेताने के बावजूद प्रशासन के कान पर नहीं रेंगा जू
            22 नम्बर पुलिय सैनिक चौराहे से पहले
दिन भर आना जाना और लगी रहती बाजार

कानपुर :- थाना नौबस्ता सबसे ज्यादा संदिग्ध उपलब्ध कराने वाले कानपुर मछरिया सेक्टर कागजों पर तो सील है, हॉटस्पॉट भी घोषित है,लेकिन ऐसा कुछ समझ नहीं आता ना तो पर्याप्त मात्रा में वहां पुलिस स्टाफ ही नजर आता 
और ना ही लाक डाउन की परिस्थितियां दिखाई देती लगभग पूरे यशोदा नगर में गलियों में सब्जी फल इत्यादि बेचने वाले अधिकतर ठिलिया फेरी वाले इन्हीं हॉटस्पॉट जोन के अंदर रहने वाले लोग हैं।जो आसपास के क्षेत्रों के लिए खतरा बने सुबह होते ही हॉटस्पॉट के अंदर की मार्केट का नजारा देखने के लायक होता है,अभी तक सरकार द्वारा मछरिया में चेकिंग ऑपरेशन नहीं चलाया गया  फरमान जारी करने वाले डीजीपी और डीएम कानपुर को यह अंदेशा भी नहीं है, कागजी लाक डाउन कितना महंगा पड़ने वाला है, मीडिया 
में लगातार आ रही इस एरिया की फुटेज चीखकर दास्ताने लाक डाउन बयां करती है।

सीएमओ कानपुर के अनुसार  14 नए केस मिले जिनको korantine कर दिया गया जिसमें एक कोरोना पाजटिव किदवई नगर एच 2 ब्लॉक और एक मछरिया से कोरोना पॉजिटिव मिला हैं

आज कानपुर जिला अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 12 और नए कोरोना पाजटिव मिलने के कारण जो 20 अप्रैल से कानपुर में ढील मिलने और सरकारी दफ्तर खुलने का एलान किया 
गया था अब उसे कोरोना पाजटिव की संख्या में बढ़ोतरी होने की वजह से निरस्त कर दिया गया है, 
और अब लाक डाउन में और भी सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है,आवश्यक सामग्री की डिलीवरी डोर टू डोर ही अनुमान्य होगी औद्योगिक इकाइयों में आवश्यक  वस्तुओं  के उत्पादन (नगर सीमा के अंदर) छोड़कर पहले की भांति बंद रहेगी किंतु आवश्यक सेवाओं के मामले में शासन से प्राप्त अग्रिम आदेशों 
के क्रम में अलग से निर्णय लिया जाएगा।


एडीटर :- डॉ. आर्य प्रकाश मिश्रा
Previous Post Next Post