प्रशासन की आँखों के सामने सोशल डिस्टेंसिन्ग की उड़ाई जा रही धज्जियाँ

कबरई/महोबा :: आपको ज्ञात है कि कोरोना महामारी के चलते माननीय प्रधानमंत्री जी के आदेश से सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन है और सोशल डिस्टेंसिन्ग का बखूबी ध्यान भी दिया जा रहा है लेकिन कबरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर में खुले बैंकों और जनसेवा केंद्रों में खुले आम उनके आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

बैंकों और जनसेवा केंद्रों में सैकड़ो की तादाद में लोग इकट्ठा हो रहे है और एक भी व्यक्ति नही कर रहा सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन

इतनी भीड़ इकट्ठा होने के बाद भी कबरई प्रशासन बन्द किये है अपनी आंख, पुलिस की गाड़ी सामने से निकल जाती है लेकिन नही जाता इस ओर इनका ध्यान

किसी भी बैंक और जनसेवा केंद्र के बाहर नही मिला कोई भी थाने का सिपाही सिर्फ इलाहाबाद बैंक को छोड़ कर उसमें भी सिर्फ कुर्सी में बाहर बैठ पूरी की जा रही औपचारिकता

क्या इस ओर जाएगा आलाधिकारियों का ध्यान या यूँही देते रहेंगे भयानक महामारी को दावत और बन्द किये रहेंगे अपनी-अपनी आँखें ।


श्रवण तिवारीटाइम्स7न्यूज (महोबा)9651966747, 9170701100

Previous Post Next Post