माननीय प्रधानमंत्री जी की जनता कर्फ्यू की अपील का जनता कर रही पालन

जिलाधिकारी श्री अवधेश कुमार तिवारी के निर्देश पर जनपद महोबा में जनता कर्फ्यू का प्रभाव पूर्ण रूप से देखने को मिल रहा है 

जिले में सभी होटल, रेस्टोरेंट,स्कूल,कॉलेज, चायपान की दुकानों सहित अन्य सभी प्रतिस्ठान बन्द है , सभी लोगों ने खुद को घरों में कैद कर लिया है हर जगह जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है

सड़कें सूनसान नज़र आ रही है, हर तरफ पसरा सन्नाटा इस बात की साफ गवाही दे रहा है कि लोग कोरोना वायरस को लेकर कितना गंभीर है

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जिले के हर थाने की पुलिस फ़ोर्स कर्फ्यू के मद्देनजर पूरे हालात पर नज़र जमाये हुए है

शाम को 5 बजे लोगों ने अपने घर की छत पर और घर के बाहर खड़े होकर शंख व थाली और ताली बजाकर मोदी जी की कही बातों का पालन किया ।

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747, 9170701100
Previous Post Next Post