कानपुर दक्षिण की हर समस्या का समाधान खोजने की तलाश में एस पी साऊथ ने नौबस्ता थाने में की बैठक

स्थानीय व्यापारियों संघ किया गहन विचार विमर्श लोगों को भीड़ से और भीड़ को कोरोना से दूर रखने की कवायद

आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी के लिए तैयार कर रहे तंत्र

कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए पब्लिक की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के लिए तैयार प्रशासन

कानपुर :- दक्षिण थाना नौबस्ता 28 मार्च संपूर्ण वैश्विक मानवीय परिवेश आज मानव जाति बड़े संकट पर जूझ रहा है। कोरोना के चलते मानव दुनिया थम ही गई है, कहीं बीमारी से मरने को मजबूर कहीं भूख से मरने को मजबूर कहीं पैसे के अभाव में मजबूर आदमजाद भला घर में कैद कैसे रह सकते हैं।इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए भारत के एक बड़े शहर कानपुर के दक्षिणी हिस्से में एसपी दक्षिण सीओ गोविन्द नगर नौबस्ता एसएचओ की टीम ने स्थानीय व्यापारियों संभ्रांत क्षेत्रवासियों के संग एक वार्ता विमर्श किया जिसमें घर सामान पहुंचाने के लिए व्यापारियों को दिशा निर्देश दिए व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना और उन्हें प्रत्येक प्रकार की आपूर्ति का पूर्ण आश्वासन दिया लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए शासन एवं प्रशासन ने सभी वर्गों को चाहे वह व्यापारी वर्ग हो उपभोक्ता वर्ग हो या आपूर्ति कर्मचारियों का वर्ग हो पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है, ऐसे हृदय भेदी अवसरों पर कुछ मनुष्य रूपी राक्षस अक्सर लाभ उठाने का प्रयास करते हैं। जिसमें आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी प्रमुख रूप से दिखाई देती है। ऐसे राक्षसों के लिए शासन और प्रशासन ने कड़े कानूनी प्रबंध कर दिए हैं, जनता को सिर्फ सूचना पहुंचाने की जरूरत है।
सामाजिक जनप्रतिनिधि नगर निगम पार्षदों को पुलिस प्रशासन ने अपने-अपने क्षेत्रों की और क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्या को पता करने एवं उसकी संचित समाधान की जिम्मेदारी निभाने की अपील की और जहां पर भी सहयोग अपेक्षित हो वहाँ प्रशासन नें सहयोग करने का पूरा आश्वासन दिया।

जिसमें दक्षिण क्षेत्र के कुछ पार्षद जनता के बीच रहकर हरदम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते रहते है।पार्षद प्रशान्त शुक्ला, पार्षद प्रतिनिधि शनि जयसवाल, दिनेश तिवारी,आदि

रिपोर्टर इन चीफ:- सुशील निगम
Previous Post Next Post