आईजी का औचक निरीक्षण थाना नौबस्ता तख्ते मेंआईजी का औचक निरीक्षण थाना नौबस्ता तख्ते में




पाई खामियां लगाई फटकार दी अंतिम चेतावनी

कानपुर:- थाना नौबस्ता 17 जनवरी समाधान दिवस के मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल अचानक नौबस्ता थाने का निरीक्षण हेतु पहुंच गए जिसमें थाने के स्टाफ में हड़कंप मच गया सभी सरकारी पत्र प्रपत्रों की जांच की जिसमें बहुत ही खामियां पाई इसके लिए स्टाफ को अच्छी डांट परेट का सामना करना पड़ा साथ ही उन्होंने पूरे स्टाफ को विशेष निर्देश दिए कि इस समाधान दिवस के बारे में जनता को जागरूक करें क्योंकि इस दिन कई विभागों के अफसर थाने में मौजूद रहते हैं, बहुत से विवादों का निपटारा त्वरित किया जा सकता है,और भी कई आम जनता से संबंधित दिशा निर्देश दिए साथ में एसपी साउथ अर्पणा गुप्ता व थाना नौबस्ता एस एच ओ नौबस्ता आशीष शुक्ला एसआई मौजूद रहे। आईजी मोहित अग्रवाल ने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सुधार ना हुआ तो दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर इन चीफ- सुशील निगम
Previous Post Next Post