मकर संक्रांति के अवसर पर पनकी क्षेत्र के श्री तांबेश्वर महादेव मंदिर में ऑल इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन (आईरा) के पदाधिकारियों का किया गया सम्मान

कानपुर पनकी;- मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के श्री तांबेश्वर महादेव मंदिर पनकी कल्याणपुर रोड पावर हाउस पनकी व्यापार मंडल के तत्वाधान में विशाल खिचड़ी भोज व धार्मिक गीतों एवं रामलीला का आयोजन किया गया इस अवसर पर व्यापार मंडल कमेटी ने ऑल इंडियन रिपोर्टस एसोसिएशन आईरा प्रदेश मंडल व जिला टीम के पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने धार्मिक गीतों व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया कार्यक्रम के दौरान स्वादिष्ट खिचड़ी और दही बड़े का प्रसाद वितरण किया गया जिसका भक्तों ने भरपूर आनंद लिया इस अवसर पर आईरा के मुख्य सचिव श्री पुनीत निगम जी ने पनकी व्यापार मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम में आए सभी कलाकारों एवं भक्तों का अभिवादन किया उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि प्रत्येक वर्ष आईरा का कार्यक्रम श्री गोपाल गुप्ता जी के द्वारा स्टेट बैंक के पास आयोजित किया जाता था परंतु इस वर्ष मकर संक्रांति कार्यक्रम व्यापार मंडल के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम
Previous Post Next Post