द्वितीय काशी श्री सिद्धनाथ घाट पर माँ गंगा सेवा समिति ने बड़ी धूमधाम से मनाया 42 वा गंगा महोत्सव

कानपुर:25 अक्टूबर जाजमऊ सिद्धनाथ मन्दिर में

माँ गंगा सेवा समिति द्वारा42,वा विसाल एवं भव्य गंगा महोत्सव अत्यन्त धूमधाम से श्री सिद्धनाथ धाम द्वितीय काशी में मनाया गया जिसमें पूज्य सन्तों महंतो के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों प्रतिनिध व राज नेता शामिल हुए सबसे पहले11बजे माता गंगा का अभिषेक दूध, दही,शहद,घी,चीनी व पंचामृत से किया 11,बजे माता गंगा के भोग के बाद विशाल भण्डारे का सुभारम्भ हुआ रात करीब1बजे तक भक्तो का हुजूम बना रहा विद्द्वान ब्राम्हणों द्वारा माता का अभिषेक सहत्रअर्चन एवं चुनरी अर्पण हुआ साम6बजे गंगा माँ की महा आरती उतारी गई महा नगर के हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। और जय गंगा मैया का उदघोष करते हुये पूरा प्रांगण गूंज उठा।

इस अवसर पर श्री स्वामी ज्ञानानन्द जी तीर्थ महराज श्री स्वामी अवधेस दास जी श्री स्वामी राय जी महराज एवं महानगर के सभी सम्मानित संत एवं पूज्य महंत पधारे 

रिपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम
Previous Post Next Post