75 वर्षीय विधवा वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर हुई मौत



परिजनों ने जताई प्रापर्टी के लालच मे हत्या की आशंका

कानपुर:थाना विधनू 4 अक्टूबर गोपाल नगर निवासी सियादुलारी 75 साल की अचानक मौत की सूचना जब भतीजे रमेश को  पड़ोसियों  द्वारा मिली तो वो तुरंत चाची के घर पहुचे जहां उन्होने चाची को मृत देखा और अधजले शव को देखकर उन्हें शक हुआ जिसके चलते उन्होने चाची के साथ रहने वाले रमेश चंद्र 45 उनकी पत्नी जयदेवी 43 बेटी गुडिया 22 पर जायदाद के लालच मे हत्या का आरोप लगाया

और भतीजे संतोष नें बताया 

कि थाना विधनू मे fir दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन थाना प्रभारी ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया और सुबह जब सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुचे और जैसे ही पास में रहने वाले सगे संबंधियों को बुलाया लेकिन मौके पर मौजूद विधनू थाना पुलिस ने किसी को मकान के अंदर नही जाने दिया और आनन फानन में बाड़ी को सील करके ले गए और मकान में पुलिस ने अपना ताला लगा दिया।

शिवकटरा निवासी सियादुलारी की बहू कमला विश्वकर्मा नें

मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 15 वर्षो से सियादुलारी पति रामकिशन के साथ इसी मकान में रह रही थी जिसपर 31 जुलाई 2017 को पति रामकिशन की कैन्सर की वजह से मौत हो गई और जब से हम रोज खाना भिजवाते थे।क्योंकि साथ मे रहने वाले रमेश चंद्र नें धोखे से मृतिका के मकान की रजस्ट्री अपने नाम करा ली थी जिसपर जब उनको इस बात का पता चला तो  रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया जिसपर रमेश व उसका परिवार अक्सर बजुर्ग महिला के साथ अकेभद्रता और मारपीट किया करता था जिसमें 18 अक्टूबर 2018 को मृतिका के बयान होने थे।जिसकी वजह से रमेश नें अपनी पत्नी व बेटी के साथ मिलाकर हत्या कर दी

रिपोर्टर इन चीफ:-सुशील निगम
Previous Post Next Post