महोबा ब्रेकिंग न्यूज़  
कबरई/महोबा :: कानपुर - सागर राष्ट्रीय मार्ग में बरबई गांव के पास एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने काम पर जा रहे अधेड़ व्यक्ति को बुरी तरह कुचला

बताते चलें कि मृतक अर्जुन कुशवाहा (55 वर्ष लगभग) पुत्र आशादीन निवासी बरबई आज शाम को लगभग 4.30 बजे अपनी साईकल से काम पर जा रहा था तभी कबरई तरफ जा रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया 

घटना होने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर मौके से हुआ फरार लेकिन लोगों ने ट्रक का नाम देख लिया और फौरन पुलिस को सूचित किया 

मृतक के परिवार और गांव वालों ने किया नेशनल हाईवे जाम 

कबरई पुलिस व खन्ना पुलिस मौके पहुची और पीड़ितों से हुई पुलिस की कहासुनी

जाम खुलवाने में दोनों थानों की पुलिस के छूटे पसीने

चार घंटों की कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस जाम खुलवाने में हुई सफल

पुलिस ने लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेजा

श्रवण तिवारी
टाइम्स7न्यूज़ (महोबा)
9651966747
Previous Post Next Post