Times7news कानपुर:नौबस्ता थाना क्षेत्र की हंसपुरम में 8 अगस्त की सुबह दीनदयाल पुरम में रेसकोर्स मैदान के किनारे राहगीरों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देखा जिसकी सूचना 100 न0 पुलिस को दी कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने म्रतक की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई पुलिस नें मृतक की बाड़ी को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
नौबस्ता क्षेत्र में चोरी लूट और डकैती व चैन स्नेचिंग जैसे अपराध तो पुलिस के लिए एक चुनौती पहले से बने हुए हैं, हालांकि कुछ दिन पहले हुई बैंक डकैती में कप्तान साहब के सख्त निर्देशन पर एस पी साउथ रवीना त्यागी के कुशल निर्देशन में बहुत कम समय में पुलिस ने तेजी दिखाई और बैंक डकैती को अंजाम देने वाले तीनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की
लेकिन पूर्व में हुई हंसपुरम के केस्को कैस काउंटर में लूट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ और नौबस्ता क्षेत्र के यशोदा नगर में पूर्व मंत्री रामआसरे के घर के सामने महिला के गले से हुईं चैन लूट की घटना में एक लुटेरे को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर धुना और पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन दूसरा साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नही आया है और आज सुबह रेसकोर्स मैदान में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई और पुलिस ये भी पता नही लगा सकी की मृतक आखिर कौन है,और कहाँ का रहने वाला है,
अब नौबस्ता पुलिस के सामने कई बड़ी चुनोतियाँ खड़ी हो गई है,
क्या इसी तरह अपराधियों के हौसले बुलंद बने रहेंगे
क्या नौबस्ता पुलिस इन अपराधियों पर अपनी नकेल कस सकेगी
या फिर इन अपराधियों के आगे पुलिस नतमस्तक हो जाएगी
रिपोर्टर इन चीफ:सुशील निगम

