पति पत्नी को घायल कर उनके ही कमरे में बंधक बनाकर डकैतों ने जेवरात और नकदी मिलाकर डेढ़ लाख रूपये लेकर दिया सनसनीखेज घटना को अंजाम

कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र के राजीव नगर यशोदा नगर में बीती 9 मई की रात 4 अज्ञात असलहाधारी डकैतों ने मकान नंबर 255 A भूसे वाली गली में रहने वाले वीरेंद्र कुमार गुप्ता पत्नी अनीता गुप्ता और बेटी राधिका को अपना निशाना बनाया रात एक से 2:00 बजे के बीच डकैतों ने सूरज नाम वाले व्यक्ति को आवाज लगा कर दरवाजा खुलवाया और दरवाजा खुलते ही पति पत्नी पर ताबड़तोड़ तमंचे की बट और चाकू से हमला कर दिया कमरे के हालात देखकर डकैतों की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।



पीड़ित के अनुसार डकैतों ने 90 हजार रुपए कैश और लगभग 60 हजार के गहने और सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट ले गये
घटना के बाद पीड़ित वीरेंद्र गुप्ता ने 100 नंबर पर पुलिस को दी सूचना,

सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ साथ पहुंचे आला अधिकारी अधिकारियों के पहुंचने के बाद पीड़ित को उपचार के लिए हॉस्पिटल भिजवाया गया और पीड़ित का मेडिकल करवा कर मामले को संज्ञान में लेते हुए रोहित तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट की FIR दर्ज कर ली और घटना की छानबीन जारी है। फिलहाल पीड़ित के घर पर पुलिस के अधिकारियों ने दो कांस्टेबल एक महिला कांस्टेबल की सुरक्षा व्यवस्था भी कर दी है।

गौरतलब है कि यूनियन बैंक चोरी के बाद इस तरह के अपराधों की बढ़ोतरी दिन पर दिन होती जा रही है।

आए दिन चोरी छिनैती लूट और आत्महत्या के नए नए मामले सामने आ रहे हैं।

लगभग 45 दिनों के अंतराल थाना नौबस्ता के इर्द-गिर्द हुई कई चोरियों का खुलासा आज तक नहीं हो सका
Previous Post Next Post