कानपुर थाना पनकी क्षेत्र के अर्मापुर स्टेट की पनकी नहर के पास शाम लगभग 6:30 बजे तेज रफ्तार प्रिया टूरिस्ट बस न0 DL-1 TC 3955 नें जा रहे लोडर में जोरदार टक्कर मार दी 

जिससे लोडर में बैठे 3 लोग लोडर के बाहर आकर गिरे और बस में एक को कुचल दिया जिस की मौके पर मौत हो गई और दो बुरी तरह घायल हो गए जिनकी हालत काफी नाजुक है लेकिन दिन होने के कारण मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिस पर बस चालक मौका पाकर बस समेत फरार हो गया।


घटना की सूचना पाकर आनन फानन में भारी पुलिस बल एवं क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया और कुछ ही देर बाद पुलिस की तत्परता के कारण मौके से फरार हुए बस को विजय नगर चौराहे के पास धर दबोचा पुलिस ने जो इतनी तत्परता दिखाई उसकी वजह ये है कि क्योंकि एक्सीडेंट में मरने वाला व्यक्ति भी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात था।


क्या कारण है कि सन 2018 में आए दिन भीषण एक्सीडेंट की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है,

क्या जगह-जगह चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे और यातायात नियमों के पालन पर सजग करने वाले ट्रैफिक व्यवस्थापक व व्यवस्था को संभालने वाले कारिंदे केवल खानापूर्ति ही कर रहे हैं।

कानपुर नगर के अंतर्गत ज्यादा एक्सीडेंट होने वाले एवं भीषण जाम वाले क्षेत्र

नौबस्ता नेशनल हाईवे चौराहे से मंडी समिति हमीरपुर रोड पर  आए दिन ट्रकों का भीषण जाम और अक्सर एक्सीडेंट की बड़ी घटनाएं होती रहती है

पनकी पड़ाव से लेकर रामादेवी हरजिंदर नगर चौराहे तक अक्सर भीषण जाम और एक्सीडेंट की घटनाएं होती रहती हैं।

नौबस्ता बाईपास से 12 देवी हमीरपुर रोड एवं डिप्टी पढ़ाओ तक अक्सर भीषण जाम लगा रहता है जहां पर 12 देवी चौराहे की अलावा अन्य चौराहों पर कहीं भी कोई ट्रैफिक व्यवस्था करने वाले मौजूद नहीं रहते।

आखिर कब तक यूं ही लचर पचर ट्रैफिक व्यवस्था चलती रहेगी।

रीपोर्टर इन चीफ :सुशील निगम
Previous Post Next Post