कानपुर नगर लायर्स ऐसोशिएसन के वार्षिक चुनाव 2017 में जोर शोर से चल रही
चुनावी चकचक खत्म  आज शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ

कानपुर लायर्स एसोसिएशन 2017 के वार्षिक चुनाव की महीनों से चल रही तैयारी आज सुबह 7:00 बजे से सुरु हुई वोटिंग शाम 5:00 बजे तक अधिवक्ताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जिसमें की लायर्स एसोसिएशन के 5583 मतदाताओं में से मात्र 3627 मतदाताओं नें वोट डालकर अपनें मताधिकार का प्रयोग किया 

लायर्स ऐसोशिएसन के चुनाव में दावेदारी कर खड़े प्रत्याशियों के पद नाम

अध्यक्ष: राम सेवक यादव, दिनेश शुक्ला
महामंत्री: जितेंद्र तोमर, उपेंद्र सचान
लाइब्रेरी मंत्री: आशीष शर्मा, विकास सिंह
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: अजय पाण्डेय, प्रमोद यादव,सोम नारायण
कनिष्ठ उपाध्यक्ष: डीएन पाल, अनूप सचान
प्रकाशन मंत्री: अमित शर्मा अंकित श्रीवास्तव
कनिष्ठ कार्यकारणी: में 27 एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी में 13 लोगों ने पर्चा दाखिल कर चुनाव लड़े

आज के चुनाव में 11 बुथों में हुए मतदान
1- 371
2- 312
3- 257
4- 404
5- 407
6- 385
7- 323
8- 374
9- 284
10- 296
11- 214

रीपोर्टर इन चीफ: सुशील निगम
Previous Post Next Post