कानपुर नगर ~~~~28 जुलाई

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी

100 डायल कर्मी कांस्टेबल अनुराग शुक्ला नें उर्सला में भर्ती एक प्रेग्नेंट महिला जोकि जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी उसे A+एक यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जो कि दो दिनों से परेशान थी तो किसी ब्यकित नें ये खबर WhatsApp पर शेयर कर दी जिसे कांस्टेबल अनुराग शुक्ला ने पढ़ी और तुरंत उर्सला अस्पताल पहुंच कर उस महिला का पता लगाकर अपना ब्लड डोनेड कर उसकी जान बचाई
एक पुलिसकर्मी होने के नाते इसे सराहनीय कहां जाएगा क्योंकि पुलिस की लापरवाही से रोज सैकड़ों जाने चली जाती है ऐसे में इस कांस्टेबल का एक अनजान महिला को ब्लड डोनेड करना एक प्रशंसनीय कार्य कहा जाएगा जोकि कानपुर रीजन में तैनात है
Previous Post Next Post