कानपुर नगर रूहानी ग्रुप का अनवरत कई वर्षों से चला आ रहा राखी का मेला इस वर्ष भी 30 जुलाई को होटल के डी पैलेस मकराबर्टगंज कानपुर नगर में सुबह 10.30 बजे से शाम 9.30 बजे तक चलेगा रूहानी ग्रुप ने आज प्रेस क्लब में बताया कि प्रतिवर्ष हमें जो इस मेले से लाभ प्राप्त होता है हम उसे अपने मुख्य कार्यालय माउंट आबू भेज देते हैं ताकि वह माउंट आबू में बसे गरीब असहाय लोगों की मदद हो सके और रुहानी ग्रुप की टीचर की देखरेख में बच्चे पलते हैं।
*इस श्रंखला में भाग लेने वाली बहने* 

दीपिका, कीर्तिका, मोहिनी, सुनीता, सिम्मी, एवं, अनीता, सम्मिलित हुई।

Previous Post Next Post