कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कानपुर। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय परिसर में देशभक्ति और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बबीता कुमारी ने अपने कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
ध्वजारोहण के पश्चात डॉ. बबीता कुमारी ने उपस्थित डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और सभी को अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम में औषधालय के सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने संविधान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए देश की एकता, अखंडता और समर्पण की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।

