विराट नगर में मादक पदार्थ के साथ महिला-पुरुष हिरासत में, पुलिस बोली- जांच के बाद दी जाएगी पूरी जानकारी

कानपुर। थाना नौबस्ता अंतर्गत विराट नगर चौकी क्षेत्र में 21 जनवरी की शाम मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को भारी मात्रा में नशीले मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बरामदगी और कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

सटीक सूचना पर पुलिस ने दी दबिश

सूत्रों के अनुसार, विराट नगर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान मौके से दो संदिग्धों को स्कॉर्पियो में पकड़ा गया और उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि, बरामद माल की सटीक मात्रा और आरोपियों की पहचान अभी आधिकारिक तौर पर उजागर नहीं की गई है।

उक्त मामले में जब नौबस्ता पुलिस से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने बताया कि मामला संवेदनशील है और फिलहाल जांच जारी है। पुलिस के अनुसार, बरामद किए गए पदार्थ के मिलान और कानूनी कागजात तैयार करने में समय लगता है। उचित साक्ष्य संकलन और एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की कानूनी बारीकियों को पूरा करने के बाद ही कोई भी आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ कानून के अनुसार ही निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है।

Previous Post Next Post