अधिवक्ता को गाली गलौज कर रहे नशेबाज से विरोध करना पड़ा भारी
दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए दबंगों ने अधिवक्ता के घर पर जमकर बरसाए ईंट पत्थर
मामला कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र काकूपुर निहाल गाँव का है, पीड़ित अधिवक्ता मनिंदर कुमार ने शिवराजपुर थाने में लिखित तहरीर देकर शिकायत की है कि शुक्रवार की शाम अंकित पुत्र बृजकिशोर शराब के नशे में धुत्त होकर मेरे परिवार वालों को भद्दी भद्दी गालियां बक रहा था जब उसका विरोध किया तो अंकित, मिठ्ठू, दीपक, अरविन्द, रामपाल, मनोज, प्रताप एवं कई अन्य साथियों सहित लाठी, डंडे, सरिया और ईंट पत्थर से हमला कर दिया।
पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस से शिकायत कर परिवार की सुरक्षा और दबंगों के विरुद्ध जांच कर सख्त कार्रवाई की मांग की है, हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं की किस तरह दबंगों ने अधिवक्ता के परिवार पर ईंट पत्थर लगाए अगर कोई भी इसकी चपेट में आ जाता तो क्या हस्र होता।
