सचेंडी में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन शातिर ठग अरविन्द, अनुराग और विकास गिरफ्तार

पश्चिम जोन साइबर टीम और सचेंडी पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई

TIMES7NEWS -कानपुर के पश्चिम जोन साइबर टीम और सचेंडी थाना की संयुक्त पुलिस टीम नें तीन साइबर ठग अरविन्द,अनुराग और विकास को गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की, ये तीनो ठग लोगों फोन कर खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारी बता भोले भाले लोगों अश्लील वीडियो देखने का झूठा आरोप लगा उन्हें डरा जेल भेजनें की धमकी देकर लाखों रूपये ठग लेते थे!

पुलिस को इनके पास से 3 मोबाइल फोन, 17 सिम, 5 ATM कार्ड और फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं! जाँच में खुलासा हुआ हैं की ये गिरोह दूर दराज के लोगों फोन कर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता मानसिक दबाव बनाते थे और यूपीआई और क्यूआर के जरिए पैसे ट्रांसफर करा शिकार बनाते थे, पुलिस नें इनके खातों में आठ लाख रूपये फ्रीज कराये हैं!

https://www.facebook.com/share/v/1dMLfyDaiE/

डीसीपी पश्चिम नें प्रेस कांफ्रेस में खुलासा किया और कहा की ऐसी फर्जी कॉल से सभी लोग सावधान रहे!


Previous Post Next Post