थाना नौबस्ता में हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया, जिससे पूरा थाना परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। इस अवसर पर थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान की महत्ता, उसके मूल्यों और लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाए रखने में पुलिस की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है और आम नागरिकों की सुरक्षा व कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाई गई। थाना परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिससे समारोह की भव्यता और गरिमा और बढ़ गई। पुलिसकर्मियों के चेहरों पर गर्व, उत्साह और देशसेवा की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
गणतंत्र दिवस का यह समारोह शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस बल ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा दोहराते हुए राष्ट्र सेवा के संकल्प को और मजबूत किया।
