कानपुर में हैवानियत: भक्ति के शोर के बीच बुझ गया जिंदगी का दीया
अर्धनग्न मिला महिला का शव, कुत्तों ने भी नोचा; दरिंदगी की आशंका से दहला इलाका
TIMES7NEWS - कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया। सत्तबरी पेट्रोल लाइन और बजरंगी गैस गोदाम के पास मैदान में एक 45 वर्षीय महिला का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत इतनी भयावह थी कि आवारा कुत्तों ने उसे कई स्थानों से नोच डाला था।
मृतका की पहचान राम रतन नगर निवासी सावित्री प्रजापति के रूप में हुई है, जो गुरुवार रात से लापता थीं। घटना ने न केवल क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि कानपुर साउथ जोन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भक्ति का सफर… अनहोनी की डगर
परिजनों के अनुसार सावित्री प्रजापति गुरुवार शाम करीब 8 बजे घर के पास स्थित ‘उमा उपवन’ में आयोजित जागरण देखने के लिए घर से निकली थीं। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की। शुक्रवार सुबह न्यू आजाद नगर चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी गई, लेकिन कुछ ही देर बाद सत्तबरी पेट्रोल लाइन के पास शव मिलने की सूचना ने परिजनों को तोड़कर रख दिया।
मौके का मंजर: दरिंदगी की आशंका
मैदान में महिला का अर्धनग्न शव मिलने से स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है। लोगों का मानना है कि यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या से जुड़ा हो सकता है। शव की स्थिति और आसपास के हालात किसी बड़ी वारदात की ओर इशारा कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही सेन पश्चिम पारा पुलिस, फॉरेंसिक टीम और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके को सील कर साक्ष्य संकलन किया गया।
तीन टीमें जांच में, हर एंगल पर नजर
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमों का गठन किया है। जांच के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं—
पैनल पोस्टमार्टम व वीडियोग्राफी: मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि के लिए।
सीसीटीवी फुटेज खंगालना: उमा उपवन से सत्तबरी पेट्रोल लाइन तक लगभग 2 किलोमीटर के दायरे में लगे कैमरों की जांच।
हर संभावित एंगल: हत्या, दुष्कर्म, लूटपाट या आपसी रंजिश—सभी पहलुओं पर जांच।
सेन पश्चिम पारा पुलिस के अनुसार,
“शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला संदिग्ध है। फॉरेंसिक साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”


