फजलगंज पुलिस की फरार अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही जाने आठ अपराधियों के नाम जिन्हे गिरफ्तार किया गया
TIMES7NEWS - कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में DCP सेन्ट्रल के निर्देशन में फजलगंज प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम नें आठ फरार वारंटीयों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की हैं, फजलगंज पुलिस नें पंकज,रमेश, अजय,मनीष, अन्नू,सुरेश एवं पिंकू को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया!
इस सराहनीय कार्य में मुख्य रूप से, प्रभारी निरक्षक सुनील कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पंकज कुमार, कवींद्र खटाना, उपनिरीक्षक विवेक चौधरी,दरोगा भारती,अंकुश अग्रवाल एवं कार्तिक की अहम भूमिका रही!
