दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर कार में भीषण धामके के साथ कार लगी आग,मचा हड़कंप

आग की चपेट में आए कई वाहन जलकर राख हादसे में आठ लोगों की मौत लगभग एक दर्जन घायल

TIMES7NEWS -दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के एक नंबर गेट के बाहर खड़ी कार में जोरदार धमाके साथ कार में आग लग गई जिसकी चपेट में आए कई वाहन जलकर राख हो गए, कार ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत और लगभग एक व्यक्तियों के घायल होने की खबर हैं, सूचना मिलते ही मौके पहुँची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम, दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया!

दिल्ली में सोमवार की शाम लगभग 06:30 बजे लाल किला (Red fort) के पास हुए भीषण धामके में 8 लोगों के मारे जाने और 12 लोगों के घायल होने की खबर हैं, धमाके के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई, धमाका सुनकर लोग डरकर घर के बाहर निकल आए, घटना की जानकारी होते ही दिल्ली पुलिस नें पूरे इलाके को घेर लिया और मौके पर पहुंच कर रेसक्यू ऑपरेशन शुरू किया!


घटना की गंभीरता को देखते ही मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम और बम निरोधक दस्ते नें पहुंच पूरे इलाके शील कर दिया!

पुलिस अधिकारियो के अनुसार ये पता लगया जा रहा हैं कि धामके की वजह कार में कौन सा ऐसा पदार्थ था या घटना के पीछे कोई साजिस!


Previous Post Next Post