बर्रा में दबंगो नें बाईक से जा रहे दाम्पति पर वरपाया कहर,पति पत्नी और साढ़े 6 वर्ष के मासूम पर भी नहीं आया तरस, की मारपीट और अभद्रता
लगभग डेढ़ दर्जन अज्ञात दबंगो नें बाईक से जा रहे पति पत्नी और मासूम बच्चे सहित दो राहगीरों के साथ मारपीट कर क्षेत्र में फैलाई दहशत,घटना 9 नवंबर सरस्वती स्कूल के पास की,बर्रा पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही
TIMES7NEWS - कानपुर दक्षिण में बीती 9 नवंबर की रात बर्रा थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ दर्जन दबंगो नें पत्नी और बच्चों को लेकर रिस्तेदार के यहाँ जा रहे अखिलेश गोस्वामी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सरे राह लात घूंसो से जमकर पिटाई कर दी जिससे अखिलेश को गंभीर चोटे आई, तभी सोर शराबा सुन राहगीरों का जमावड़ा लग गया, जिसका एक राहगीर वीडियो बनाने लगा और एक नें उन्हें बचाने का प्रयास किया तो दबंगो नें वीडियो बना रहे युवक को पीटते हुए उसका मोबाईल छीन कर तोड़ दिया और बचाने वाले युवक की भी पिटाई कर दी, तभी मार खा रहे व्यक्तियों की चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें बचाने के लिए दौड़े राहगीर और क्षेत्रीय लोगों को इकठ्ठा होते देख सभी दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले!जब पीड़ित दबंगो के चंगुल से छूटा तो फिर थाने जाकर पुलिस को लिखित तहरीर देकर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की जिसपर बर्रा पुलिस नें पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्यवाही में जुटी!
क्या वजह थी जो दबंगो सरे राह मारपीट कर फैलाई दहशत
जूही लाल कालोनी अखिलेश गोस्वामी का आरोप हैं कि पत्नी व बच्चों के साथ बाईक से अपने रिस्तेदार के यहाँ जा रहा था तभी सरस्वती स्कूल के सामने बाईपास की ओर से कुछ युवक रांग साइड बाईक से आ रहे थे जिनकी वजह से जाम लग रहा था और जब उनसे सही दिशा में चलने की बात कहीं तो उन दबंगो नें जानबूझकर बाईक में टक्कर मार दी जिसका विरोध किया तो पत्नी से अभद्रता करते हुए बाईक की चाभी निकाल कर भागने लगे जिसपर मेरे पीछे आ रहे एक राहगीर जो पूरा घटनाक्रम देख रहा था तो उसने और मेरी मदद करने के उद्देश्य से दबंगो का पीछा किया जिसपर उनके लगभग 10 -15 साथी और आ गए और एक सभी नें मुझपर हमला बोल दिया व पत्नी और बच्चे से भी मारपीट की तभी वहां खड़ा एक राहगीर मोबाईल से घटना का वीडियो बनाने लगा और एक राहगीर हम लोगों को बचाने का प्रयास करने लगा जिसपर सभी दबंगो नें वीडियो बना रहे युवक से मारपीट करते वीडियो बना युवक के साथ गाली गलौज करते हुए उसका मोबाईल छीन तोड़ दिया और दूसरे के साथ मारपीट की!

