थाने से लेकर पुलिस आयुक्त की चौखट तक न्याय की गुहार लगाती भटकती फिर रही लाचार पत्नी सुनने वाला कोई नहीं

रामप्रसाद जयसवाल की मार्केट नाचघर में 9 लाख की पगड़ी देकर ली किराये की दुकान बीसो लाख भरी दबाईंया मालिक दाल दिया अपना ताला


सालों से पीड़िता का बीमार पती पड़ा बेड पर लड़के का मानसिक संतुलन विगड़ा परिवार भुखमरी के कगार पर


10 सितम्बर 2021 को थाना कलक्टरगंज में तहरीर देकर की थी शिकायत लेकिन तथाकथित दबंग नेता रोहित जयसवाल के आगे नतमस्तक कमिश्नरेट पुलिस

रुपये मांगने या दुकान का ताला खोलने की मांग पर रोहित जयसवाल नें महिला से की अभद्रता 

पीड़िता ने आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर लगाई न्याय की गुहार

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

कानपुर।आईरा प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता के दौरान श्याम नगर निवासिनी पुष्प लता सैनी ने शासन  से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया  कि बिरहाना रोड दवा मार्केट में रहने वाले  रोहित जायसवाल  ने  दुकान ख़रीदने को लेकर वर्ष 2018 मे  15 लाख में  दुकान का सौदा किया था जिसके एवज में  उनके द्वारा  9 लाख रुपए एडवांस दिए थे  किन्तु  पैसे का इंतजाम न होने के कारण  उन्होंने दुकान खरीदने.से  मना कर किराए मे लेने.की बात की जिसे रोहित जायसवाल से मान लिया उनके द्वारा  लगातार  वर्ष 2019  तक किराया भी दिया काम मद्दा होने.के कारण जब रोहित से  रूपए की मांग की गयी तो उसने दुकान मे ताला बंद.कर दिया और पुत्र शिवम सैनी को मार-पीटकर व छेड़छाड़ के झूठे मुखदमे मे भी फंसा दिया पीडि़ता ने बताया कि रोहित जायसवाल काफी दबंग किस्म का वयक्ति है जो  अपने को अधिवक्ता और भाजपा नेता होने.का रोब झाड़ता है  सत्ता पक्ष की हनक दिखाते हुए धमकी भी देता है की ज्यादा मुकदमे की पैरवी करोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे,पीडि़ता ने  यह भी बताया कि मेरी दुकान मे दवा का लाखो.का माल जो खराब हो चुकी है और भी अन्य वस्तुएं है । उन्होंने बताते हुए कहा कि वह थाना पुलिस और  कमिश्नर से भी  मिल कर न्याय की गुहार कर चुकी हैं किंतु उन्हें कहीं भी न्याय नहीं मिला है,वो  कई बार रोहित के  घर भी  गयी जहां रोहित ने उनके  साथ भी मारपीट और अभ्रदता की वह अपने जेठ राजेंद्र सैनी जो कि बिरहाना रोड  दवा व्यापार मडंल के अध्यक्ष  है  उनके माध्यम से भी  कई बार बैठकर बात की लेकिन रोहित और उनके पिता ने एक भी न सुनी ,उन्होंने  मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर उन्हें व उनके पुत्र को  न्याय नही मिला तो वे आत्मदाह कर लेगीं और इसका जिम्मेदार रोहित जायसवाल और उसके परिवार वाले होंगे।

Previous Post Next Post