जर जोरू दोनों ने बनाया भाई को भाई का हत्यारा


सजिस रच एक लाख की सुपारी देकर हॉयर किये थे चार किलर


5 दिनों में साढ़ थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की सतर्कता ने चारों को किया गिरफ्तार खोला पूरा मामला


कानपुर आऊटर : थाना साढ़ अंतर्गत पड़री लालपुर निवासी लालू  हत्याकाण्ड का साढ़ पुलिस एवं सर्विलांस टीम नें महज 5 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले उजागर किया।

हत्या की वजह बनी जमीन और भाई की शाली भाई नें षड्यंत्र रच भाई की हत्या के लिए एक लाख की सुपारी देकर हॉयर किये थे चार किलर

आरोपियों नें बताया कि जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था और लालू नें मेरी मां को मारा था।तभी से बदला लेना चाह रहा था।और लालू को रास्ते से हटाने का पूरा प्लान बना लिया।इसी दरमियान लालू के बड़े भाई राजन यादव मिले और बताया कि लालू मेरी शाली से विवाह करना चाहता है जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं।फिर सुशील, अरुण दीक्षित और कैलाश तीनो नें मिलकर पूरी योजना बनाई। जिसकी पूरी मुखबरी बड़े भाई ने की 25 जून की रात्रि लगभग 9 बजे सुशील अपने साथी कैलाश तिवारी,अरुण दीक्षित को लेकर नहर पटरी बंबा पुलिया पर पहुंचा तो उसी समय बड़े भाई राजन बार बार फोन करके कह रहा था कि आज काम कर दो और लगभग 10 बजे राजन नें बताया कि लालू घर से निकल चुका है।और जैसे ही लालू बंबा पुलिया के निकट पहुंचा तो मोड़ पर उसकी गाड़ी रोककर बात करने लगे इतने में मौका देख साथियों ने तमंचे की बट से उसके सर पर वार कर दिया सुशील नें अंगूठे से और कैलाश ने रस्सी से गले मे फंदा फसाकर पटक दिया।और लगातार तमंचे की बट से कई वार करने के बाद सुशील नें मुँह में तमंचे की नाल घुसेड़ फायर कर दिया। जिससे लालू नें दम तोड़ दिया और फिर लालू की लाश को वही खेत में फेंक दिया।और तमंचे को भी कुश की झाड़ियों में फेंक दिया।और हड़बड़ाहट में भागने के कारण बड़े भाई के जेब से कुछ कागजात वहीं गिर गए और चारो जल्दबाजी में बाईक से निकलकर वरीपाल से ट्रेन पकड़ कर चित्रकूट रवाना हो गये और जब 28 जून को चारों वापस आये तो सर्विलांस टीम के सहयोग से साढ़ पुलिस ने चारों गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के सफल अनावरण का श्रेय एसपी आऊटर तेज स्वरूप नें सर्विलांस प्रभारी पंकज सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक साढ़ मंसूर अहमद दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

So साढ़ मंसूर अहमद, सर्विलांस प्रभारी पंकज सिंह, का०अमित त्रिपाठी,बबलू सिंह,भूपेंद्र सिंह, देवी सिंह, धीरेंद्र दुबे,राकेश कुमार, अमरदीप, मोहित सिंह, बृजपाल सिंह, शिवकुमार, कर्मवीर, मनवीर आदि।

Previous Post Next Post