देश की शांति व्यवस्था को बट्टा लगाने की शांति दूतों द्वारा नाकाम कोशिश


पश्चिम बंगाल, बिहार ,तेलंगाना उत्तर प्रदेश इत्यादि राज्यों में छुटपुट घटनाएं हुई जो पूर्ण रूप से  सुरक्षा बलों के नियंत्रण में है,


अकेले उत्तर प्रदेश के 6 राज्यों में जुमे की नमाज के बाद पत्थरों की बारिश शांति दूतों द्वारा की गई


जो भी सरकारी एवं प्राइवेट संपत्ति की क्षति हुई है उसकी दंगाइयों से वसूली की जाएगी: ADG, लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार जी द्वारा दी गई जानकारी

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

पैगंबर मोहम्मद साहब पर नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शांतिदूत झल्ला गए और कानून हाथ में ले बैठे


योगी शासन में पहली बार इन घटनाओं ने जन्म लिया हालांकि मुस्तैद शासन व्यवस्था के चलते कोई बड़ा नुकसान होने की कोई खबर नहीं


सख्त शासन के लिए प्रख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानपुर से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त रवैया अपना रखा है। बाकी के शहरों में भी उपद्रवियों का वही अंजाम होगा


उत्तर प्रदेश के 6 जिले जिनमें शांति दूतों द्वारा उपद्रव किया गया जिनमें सहारनपुर,प्रयागराज ,हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर शामिल है।


सहारनपुर में हिंसा के दो आरोपियों मुजम्मिल पुत्र अस्मत निवासी राहत कॉलोनी 62 फुटा रोड थाना कोतवाली देहात सहारनपुर के मकान पर  अभियुक्त अब्दुल वाकीर पुत्र बिलाल निवासी खाता खेड़ी बिलाल मस्जिद थाना मंडी सहारनपुर के मकान पर नगर निगम की टीम द्वारा बुलडोजर चला कार्यवाही की गई


अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 258 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है और योगी जी के आदेशानुसार निश्चित रूप से बुलडोजर भी गरजेगा।

कानपुर नगर में 3 जून को उपद्रवियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश को नाकाम करने प्रशासन ने 10 जून को जुमे की नवाज को शान्ति पूर्ण से सम्पन्न कराने के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस फोर्स ,पीएसी,आरआरएफ बीएसएफ बल की तैनाती की और ड्रोन कैमरे से सभी जगहों का जायजा लेते हुए शान्ति पूर्ण नवाज सम्पन्न कराई।



Previous Post Next Post