कानपुर  की DM नेहा शर्मा नें बालू खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा

(एडीटर इन चीफ - सुशील निगम)

थाना चौबेपुर में बंदी माँता मन्दिर क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन का किया औचक निरीक्षण

मौके पर पहुंची जिलाधिकारी महोदया  नें 6 ट्रकों को पाया ओवर लोड मौके पर नही मिले पीटी जेड कैमरा

मौजूद मिले भारी मात्रा में बालू के डम्प पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुला दिए पूर्ण जांच के आदेश

पकड़े गए ओवरलोडिंग 6 ट्रकों की आरटीओ द्वारा की गई गहनता से जांच

ट्रको के ओवरलोडिंग की बजह से जर्जर हालत में दिखाई पड़ी सड़क

DM नें सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करने के दिए आदेश

मौके पर 3 पोकलैंड मशीनें एवं 11 ट्रक मिले खाली

5 ओवरलोडिंग ट्रकों पर आरटीओ विभाग की टीम ने कार्यवाही कर किये जब्त


कानपुर में शायद पहली बार जिलाधिकारी महोदया नेहा शर्मा द्वारा स्वतः संज्ञान लेकर की गई बालू खनन माफियाओं त्वरित कार्यवाही

Previous Post Next Post