कोरोना से बचाव के लिए स्वरस्वती विद्या मन्दिर में विद्यार्थियों के लिए लगाया वैक्सिनेशन कैम्प।



12 से 15 वर्ष के लगभग दो सौ बच्चों के कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने का रखा लक्ष्य।



डीटीसी किदवई नगर से ANM वर्षा सिंह एवं L.T ज्योती पाण्डेय के द्वारा बच्चों को लगाई गईं वैक्सीन।



कानपुर यशोदा नगर करम पुर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में आज प्रातः 9 बजे कोविड 19 के चलते बच्चों के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रस्तावित कैम्प के माध्यम से स्कूल व कालेज में चलाए जा रहे वैक्सिनेशन अभियान के तहत सरस्वती विद्या मन्दिर में 150 से 200 बच्चों के कोविड वैक्सीन लगाने के लिए स्कूल के प्रबंधक श्री अजय पाण्डेय के सानिध्य में कैम्प का शुभारंभ किया गया और 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के  बच्चों को डीटीसी किदवई नगर से आई टीम में (ए0एन 0एम ) वर्षा सिंह एवं ज्योति पाण्डेय नें बच्चों का वैक्सिनेशन किया।


Previous Post Next Post