उत्तर प्रदेश चिनहट पुलिस नें भारी मात्रा गांजा और गांजा बेचने वाले सरगना सहित 5 आरोपियों को धर दबोचा


चिनहट थाना अंतर्गत कमता क्षेत्र से पुलिस नें 5 लख रुपये कीमत का 40 किलो ग्राम गांजा किया बरामद


U.P. लखनऊ चिनहट में मादक पदार्थों के चल रहे काले कारोबार की रोकथाम के अभियान में चिनहट पुलिस का चला चाबुक बिहार के रहने वाले गांजा बेचने वाले गिरोह के मुख्य सरगना तेजपाल मौर्या सहित 5 आरोपियों को 40 किलो गांजे के साथ  अवधेश राय, परवेज आलम,आबिद हुसैन और जिबराइल आलम को चिनहट अंतर्गत कमता से किया गिरफ्तार ये पांचो आरोपी बिहार के रहनेवाले है।


( सब एडीटर उमाकांत मिश्रा )

Previous Post Next Post