Times 7 News: पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ - आवास विकास की जमीनों में धोखाधड़ी और फ्राड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,8 जनवरी 2022 को थाना पीजीआई में आवास विकास सम्पत्ति विभाग के प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई थी FIR सम्पत्ति विभाग अधिकारी ने जगत नरायन शुक्ला एवं उसके परिवारिक के लोगों पर दर्ज हुई थी FIR आवास विकास की जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपए का आर्थिक लाभ प्राप्त करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी द्वारा दी गई बाइट।
(क्राइम एडीटर :- उमाकान्त मिश्रा )