विधानसभा चुनावी माहौल के मद्देनजर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा जगह जगह चलाये जा रहे चेकिंग अभियान


कानपुर दक्षिण जोन में एसीपी गोविंद नगर ने चलाया संघन चेकिंग अभियान।



चेकिंग  अभियान के दौरान चेक किए गए दो पहिया व चार पहिया वाहन


चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी प्रमोद पटेल की दिखाई दी मानवियत की पराकाष्ठा किया सराहनीय कार्य


चौराहे पर लगे भीषण जाम के कारण बुजुर्ग नही पार कर पा रहा था रोड 


चौकी इंचार्ज प्रमोद पटेल ने फौरन हाथ पकड़ कर बुजुर्ग को चौराहा कराया पार।

बुजुर्ग ने चौकी इंचार्ज प्रमोद पटेल को दिया आशीर्वाद


ये पूरा दृश्य थाना बर्रा क्षेत्र के जनता नगर चौकी के करीब शास्त्री चौक का है।


( एडीटर इन चीफ : सुशील निगम )

Previous Post Next Post