मामूली विवाद में युवक की हत्या कर शव को गहरे नाले में फेंक दिया वारदात को अंजाम।

घटना की सूचना मिलते ही मचा हड़कंप आनन फानन में जूही थाना पुलिस एवं आला अधिकारी पहुंचे घटना स्थल।

शव को गटर से निकलवा कर भेजा पोस्टमार्टम हाउस तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में।


कानपुर : थाना जूही 7 नवम्बर मिलिट्री कैम्प चौकी क्षेत्र साईंपुरवा में रंजिशन कुछ लोगों युवक की हत्या कर लगभग 20 फुट गहरे नाले में फेंक दिया परिजनों के अनुसार क्षेत्रीय कुछ लोगों से रस्ते से निकलने का विवाद चल रहा था जिसके चलते बेखौफ अपराधियों नें  विजय सिंह उर्फ पुत्ती पुत्र रंजीत सिंह मिलिट्री कैम्प कच्ची बस्ती निवासी की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर जूही थाना पुलिस फोरेंसिक टीम एवं आला अधिकारी आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक विजय सिंह की वाडी को नमामिगंगे परियोजना के कर्मियों की मदद से गटर निकलवाया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। लोगों द्वारा मिली जानकारी पर पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए सक के आधार पर तीन अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलसिया कार्यवाही सुरु हुई। 


इस घटना के संदर्भ में DCP साऊथ रवीना त्यागी नें बताया कि 7 नवम्बर को युवक की हत्या की सूचना प्राप्त हुई जिसपर मौके पर  पहुंची पुलिस नें नमामि गंगे परियोजना के कर्मियों की मदद से मृतक के शव को गहरे गटर से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीन आरोपियों को पुलसिया हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही हैं।

कानपुर कमिश्नरेट में लगातार मामूली विवादों में हो रही हत्यायें पुलिस विभाग को दे रही खुली चुनौती अपराधियों को नही है कानून का भय

https://youtu.be/Zr6GDYCVy4Q

(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम)

Previous Post Next Post