तेज रफ्तार DCM नें स्कुटी सवार नवविवाहिता को रौंद हुई दर्दनाक मौत स्कुटी चालक के आई गम्भीर चोटें

थाना नौबस्ता किदवईनगर विराट नगर चौकी के सामने हुआ दर्दनाक हादसा

डीसीएम चालक घटना को अंजाम देकर हुआ फरार

कानपुर :थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर निवासी कमल जायसवाल आज दोपहर लगभग 2 बजे अपनी पुत्री नितिका के साथ स्कुटी से किदवईनगर से यशोदा आपने घर जाते समय विराट नगर गेट के सामने पहुंचे तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार DCM गाड़ी नम्बर PB 10 GK 3799 नें स्कुटी में टक्कर मार दी जिससे स्कुटी में बैठी युवती सड़क पर गिर गई जीसे डीसीएम नें बुरी तरह रौंदते हुए भाग निकला युवती नें घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया कुछ ही देर में घटना स्थल पर कुछ होमगार्ड और सिपाही पहुँच गये और मृतिका के शव को सड़क के किनारे कर आवागमन की व्यवस्था सम्भली लेकिन आधा घन्टे तक घायल पिता कमल जायसवाल के कई जगह आई चोटों से ब्लड बहता रहा लेकिन ना तो मृतिका की बड़ी उठाने की कोई व्यवस्था हुई न ही घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस पहुंची काफी देर बाद एस आई अमर और ब्रजेश करवरिया नें पहुँच कर बड़ी को लोडर में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतिका के मांता पिता को ऑटो में बिठाकर हैलट भेज दिया।


राहगीरों के अनुसार डीसीएम चालक घटना को अंजाम देकर तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भाग निकला तभी रास्ते मे जा रहे एक कार वाले नें डीसीएम का पीछा करते हुए  यशोदा नगर उपासना गेस्ट हाऊस के पास डीसीएम के सामने कार लगाकर डीसीएम को रोक लिया लेकिन डीसीएम चालक और उसका साथी मौका पाकर गाड़ी खड़ी कर भाग निकले।


(एडीटर इन चीफ सुशील निगम)

Previous Post Next Post