संकट के समय देश की सेवा  करने के कई तरीके 


उनमें से एक रक्तदान की जो संकट में फंसे किसी भी देशवासी की जान बचा सकता हैं


रक्तदान के लिए आगे आई पहल समाज सेवी संस्था


कानपुर :आज दिनांक 23 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से डॉक्टर नेहा शर्मा के द्वारा पहन संस्था के अध्यक्ष से संपर्क कर ब्लड डोनेट करने की अपील की गई इसी क्रम में आज अजय कुमार द्विवेदी अध्यक्ष पहल सामाजिक सेवा संस्थान ने जाकर मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया। और समाज के जागरूक नागरिकों को संदेश दिया कि मेरा सभी से निवेदन है कि जो स्वस्थ है वो  एक मई से पहले ब्लड डोनेट करे कर दे, क्योंकि कोविड-19 के टिका लगने के 60  दिन तक आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते । एक व्यक्ति का रक्त दान तीन लोगों की जान बचा सकता है। 

    

 रक्तदान अवश्य करें


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post