इस महा आयोजन में 52 लोगों नें किया रक्तदान
इस आयोजन में माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए सबने मिलकर ली शपथइस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त राजशेखर उपस्थित रहे! उन्होंने रक्तदाताओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!विशिष्ट अतिथि अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त तथा अरविंद यादव डी एफ ओ उपस्थित रहे!
आयोजन में मौजूद सभी लोगो ने मां गंगा के तट पर गंगा जी को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली, टास्क फोर्स से बलराम, मित्रबहादुर थापा, प्रवेश, संकल्प सेवा समिति से रानू जैन, सुलभ, प्राप्ति, शिवानी, नीरज, विक्रांत आदि ने रक्तदान किया।
संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस प्रकार के रक्तदान शिविर के आयोजनों से लोगो के अंदर जागरूकता उत्पन्न हो रही है,और लोग बढ़कर चढ़कर हिस्सा ले रहे है, इस कार्यक्रम आज 52 लोगो ने रक्तदान किया।
आज के शिविर में गंगा विचार मंच के कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह, उमेश, रविन्द्र, विजय मिश्रा, योगेन्द्र, रजनेश, राजकुमार मिश्रा, सुबोध आदि लोग उपस्तिथि रहे।
(एडीटर इन चीफ :सुशील निगम के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)