नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर चौराहे पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान

बिना हेलमेट, मास्क और तीन सवारी वाले ब्यक्तियों के किये चालान



Times7news -कानपुर :
थाना नौबस्ता 

आने वाले होली के त्योहार को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के सभी समुचित उपाय किए जा रहे हैं, इसी प्रबंधन में नौबस्ता थाना क्षेत्र के देवकी नगर चौराहे पर आज नौबस्ता पुलिस  द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया! जिसमें कई बिना मास्क वाले ब्यक्तियों कोबिद 19 के प्रति जगरूक करते हुए हिदायत देकर भी छोड़ा गया।और कई चालान भी किए गए मुख्यता गाड़ी चोरी और अपराधियों की धरपकड़ हेतु मुख्य रूप से अभियान चलाया गया।


सघन वाहन चेकिंग अभियान में  चौकी प्रभारी यशोदा नगर ब्रजेश करवरिया एवं एसआई उमेश मिश्रा टीम के साथ मौजूद रहे


(एडीटर इन चीफ : सुशील निगम के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू)

Previous Post Next Post