मैंथा मदारपुर बाला जी धाम नई गद्दी से निकली भगवान श्री राम जी की भव्य कलश यात्रा
आज से प्रारंभ होगी नौ दिवसीय संगीतमयश्री राम कथा
कानपुर देहात - श्री बाला जी धाम मैथा मदारपुर में आज दिनांक 13 फरवरी दिन शनिवार को 9 दिवसीय अयोध्यापति श्री राम की मधुर संगीतमय रामकथा के प्रारंभ उत्सव के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई!अनगिनत महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर भगवान की मंगलमय यात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर दूर-दूर के भक्तजन उत्सव में सम्मिलित होने के लिए पधारे महाराज जी मैथा मदारपुर का आशीर्वाद लेकर भक्तों ने शोभा यात्रा प्रारंभ की गाजे-बाजे के साथ मधुर संख ध्वनि एवं घंटा घड़ियाल के साथ पूरे गांव में मंदिर मंदिर शोभा यात्रा पहुंची पूजन अर्चन कर सभी देवी देवताओं को आमंत्रित कर के वापस श्री बालाजी सरकार धाम पर आकर संपन्न हुई। तत्यपश्चत शोभायात्रा से वापस आकर सभी भक्तजनों नें महा प्रसाद का रसास्वादन किया! आज से सभी भक्तजन नौ दिवसीय श्री राम भगवान की आनन्दमयी कथा का श्रवण रसपान कर सकेंगे।
https://youtu.be/Nri8K6fUC0E
सब एडीटर : प्रमोद चौरसिया कैमरा मैन ऋषी साहू कि रिपोर्ट