पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सैनिकों नें सैनिक चौराहे पर फहराया तिरंगा



संबोधन में देश में फैल रही  अनैतिकता पर किया प्रहार



कानपुर - यशोदा नगर के सैनिक चौराहे पर 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सैनिकों ने मुख्य अतिथि का माल्यर्पण कर लगातार 14 वीं वर्ष ध्वजारोहण किया राष्ट्रगान के पश्चात तिरंगे को  सम्मान  सेल्यूट दिया गया।


इस अवसर पर अपने वक्तव्य  में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संरक्षक स्क्वाडर्न लीडर श्री इंद्रमणि शुक्ला जीने देश  कि लचर कानून व्यवस्था एवं भ्रष्टाचार व अराजकता पर आक्रोश जताया और कहा कि जैसे कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार नें कोविड-19 वैक्सीन तैयार की है, इसी तरह सरकार  लचर कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए  सख्त कानून बनाए जिससे कि समाज में दिन पर दिन फैल रही अराजकता एवं संविधान के साथ हो रहे खिलवाड़ पर रोक लगाई जा सके जैसे कुछ मुठ्ठी भर लोग रेलवे की पटरी उखाड़ रहे कही सड़के जाम कर रहे और राजनीतिक दल उसका फायदा उठा कर अपनी रोटियां सेंक रहे है, और बाबा भीमराव अंबेडकर जी द्वारा बनाए गए संविधान  की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ऐसे अपराधों पर नकेल कसी जानी चाहिये जिससे आम जनमानस के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना उत्पन्न की जा सके भारत में बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान द्वारा देश के हर नागरिक को सही न्याय मिल सके


इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिक कल्याण समिति के 

कर्नल  एस एम शुक्ला, ग्रुप कैप्टन आरके यादव, स्क्वाडर्न   लीडर एस एम सिंह, आर एस चौहान, बीएन कनौजिया, आई एम शुक्ला, मेजर गुप्ता, कैप्टन ऐसी लाल, एस एफ ओ आर के शर्मा, सूबेदार सीबी सिंह, एचडी निगम, करुणा शंकर शुक्ला, डॉक्टर एम सी शर्मा, आर एस मिश्रा, सभी वरिष्ठ सैनिकों मेजर कर्नल एवं सिविलियन टीचर एवं क्षेत्रीय नागरिक आदि सभी उपस्थित रहे।

https://youtu.be/6970rSuSSf8

(संवाददाता - अशोक दुवे के साथ कैमरा मैन ऋषी साहू की रिपोर्ट)

Previous Post Next Post