गोपाल नगर गुप्ता चौराहे के पास राम अवतार सिंह बघेल के परिवार नें बाटी खिचड़ी


प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक निरंतर चलता रहा महा भंडारा हजारों लोगों ने खाई खिचड़ी


कानपुर : यशोदा नगर गोपाल नगर गुप्ता चौराहा के पास आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गंगा स्नान करने के पश्चात रामअवतार सिंह बघेल ने कराया खिचड़ी भोज जिसका  शुभारंभ परम श्रद्धेय गुरुदेव नई गद्दी श्री बालाजी दरबार मैथा मदारपुर को माला पहनाकर साल भेंट कर स्वागत कर महा भंडारे की की शुरुआत सुबह से शाम तक आते जाते राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों ने खाया महा भंडारे का प्रसाद।


मकर संक्रांति सनातन धर्म का प्रमुख त्योहार है पूरे भारत में विभिन्न रूपों में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाला मकर संक्रांति स्नान दान का महापर्व माना जाता है, आमतौर पर मकर संक्रांति मानने के पीछे यह मान्यता है,कि किसान अपनी अच्छी फसल के लिए ईश्वर को धन्यवाद देकर अपनी अनुकंपा को सदैव लोगों पर बनाए रखने का आशीर्वाद मांगते हैं, इसलिए मकर संक्रांति को फसलों एवं किसानों के त्योहार से भी जाना जाता है,


इस महाभंडारे में मुख्य रूप से रामअवतार सिंह बघेल (समस्त परिवार) प्रदीप वर्मा हरि किशोर गुप्ता,अनुज चौरसिया,आदि लोग समिलित रहे।


संवाददाता : अशोक दुबे के साथ कैमरामैन ऋषि साहू

Previous Post Next Post