भाऊपुर से अलियापुर क्रॉसिंग तक चल रहा पीडब्ल्यूडी का खेल



लगभग 20 दिन में फाइनल कर दी 7 किलोमीटर की सड़क



एक से डेढ़ इंच के बीच मटेरियल पर बना दी पूरी सड़क


कानपुर : देहात थाना शिवली क्षेत्र 2 साल से गड्ढों पर चलते-चलते लोगों को आदत पड़ चुकी थी कि पीडब्ल्यूडी को होश आया कि एक रोड बनानी है, तो उन्होंने 15 से 20 दिन में लगभग 7 किलोमीटर की रोड बनाकर भोले-भाले ग्रामीणों को तोहफा दे डाला अभी ईश्वर जाने इतनी जल्दी इतनी लंबी सड़क तैयार करने में कौन सा खेल है सड़क की तरफ निगाह डालते ही नजर में आता है, सड़क बनाने के नाम पर भोली भाली जनता के साथ धोखे का कारोबार किया गया है, शायद एक बार भी बरसात ना झेल पाए यह रोड एक से डेढ़ इंच के बीच मटेरियल भरकर एक तरह से सड़क की मरहम पट्टी की गई है, क्योंकि नई सड़क बनाने में और उसकी खराब होने की सीमा अवधि बताने में विभाग वालों को संकोच नहीं करना चाहिए लेकिन शायद ही पीडब्ल्यूडी यह बता पाए कि उसके द्वारा बनाई गई रोड कितने दिन तक खराब नहीं होगी कागजी काम के चलते भ्रष्टाचार के चलते आम ग्रामीणों का नुस्कान शायद ही किसी को दिखाई दे सके


यह समझ में नहीं आता कि यह कागजी सड़क पीडब्ल्यूडी ने बनाई है या भ्रष्टाचार ने इसका निर्णय निर्णय कौन करें


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post