वार्ड 68 की पार्षद महोदया शकुंतला जयसवाल  ने मनाई माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती



यशोदा नगर बजरंग चौराहे पर बाटी गई चाय 



कानपुर : यशोदा नगर बजरंग चौराहा आज 26 दिसंबर कि सुबह वार्ड 68 पार्षद महोदया शकुंतला जयसवाल के सानिध्य में पार्षद पुत्र सनी जयसवाल ने क्षेत्री लोगों को इकट्ठा कर माननीय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की तस्वीर पर माला पुष्प अर्पण कर धूमधाम से मनाई जयंती इस कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे से हजारों लोगों को चाय वितरण की गई


कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडी राय,सनी जयसवाल, राजीव मिश्रा मंडल अध्यक्ष, अतुल शुक्ला, विपिन शर्मा जिला मंत्री, अनिकेत, सौरभ गुप्ता, सुनील तिवारी वार्ड अध्यक्ष 68, आशु त्रिपाठी, राजीव दीक्षित,गोपाल तिवारी, विकास, लालजी तिवारी जिला कार्यसमिति (सदस्य) आदि उपस्थित रहे।


संवाददाता : अशोक दुवे

Previous Post Next Post