पास्को एक्ट में वांछित दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर चकेरी पुलिस ने किया गिरफ्तार



कानपुर थाना : चकेरी 30 नवंबर कि शाम 4:30 बजे DIG/SSP कानपुर नगर द्वारा चलाये ज रहे अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान में मुखबिर द्वारा चकेरी पुलिस को दी गई सूचना पास्को एक्ट में वांछित दो अभियुक्त राजकुमार उर्फ मिथुन एवं राहुल भागने की फिराक में हरजिंदर नगर चौराहे पर खड़े है जिस पर चकेरी थाना प्रभारी त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर नाबालिक के साथ  दुराचार करने वाले पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया राजकुमार उर्फ मिथुन पुत्र जियालाल निवासी काजी खेड़ा लाल बंग्ला थाना चकेरी 25 वर्ष एवं राहुल सोनकर पुत्र सूरजपाल सोनकर निवासी काजी खेड़ा लाल बंगला 21 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया दोनों वांछित आरोपी मु0आ0स0 1000/2020 धारा 363 326 342 376 डी व 5/6 पास्को एक्ट मे वंचित थे जिन्हें आज गिरफ्तार कर चकेरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

थाना प्रभारी चकेरी रवि श्रीवास्तव

निरीक्षक अपराध रोहित तिवारी थाना चकेरी

उप निरीक्षक तरुण राज पांडे चौकी प्रभारी चकेरी

का0 आदर्श सिंह ,कमलेश कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, ललित कुमार एवं चालक ओम प्रकाश थाना चकेरी 


एडीटर इन चीफ :सुशील निगम

Previous Post Next Post