बल्लभगढ़ की निकिता तोमर हत्याकांड मामले को लेकर करणी सेना रोड पर



कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि के साथ-साथ दोषियों के लिए सजा का किया आवाहन



कानपुर :यशोदा नगर देवकी नगर चौराहे से मंगला मांता मन्दिर तक करणी सेना की महिला शक्ति अध्यक्ष रिशु सिंह के नेतृत्व में बल्लभगढ़ की नीकिता तोमर की खुलेआम निर्भयता पूर्वक हत्या करने के विरोध में एक कैंडल मार्च निकाला और उस के माध्यम से सरकार से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक करने का आह्वान भी किया करणी सेना समाज में हो रहे असामाजिक कार्यों के विरोध में सड़क पर आकर सरकार के कान खोलने का काम कर रही है। 


इस अवसर पर मुख्य रूप से कानपुर मंडल अध्यक्ष कुं0 बृजराज सिंह राजावत, राहुल मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, राम जी त्रिवेदी, आनंद गुप्ता, अनिल श्रीवास्तव, अमन तिवारी, राहुल परिहार, गगन तिवारी, पूजा सिंह, दिनेश सिंह, ज्योति गुप्ता, व अन्य कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।


सब एडीटर : प्रमोद कुमार चौरसिया

Previous Post Next Post