महिला को उसी के घर पर बंधक बना लूटपाट करने वाले शातिर को चौबेपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार



कानपुर थाना चौबेपुर पुलिस नें 2 तमंचा 1 जिन्दा 2 मिस कारतूस 15 पुड़िया स्मैक,2 मोबाईल और 109332 रुपये नाजएज सहित शातिर अपराधी को धर दबोचा


बजरहापुरवा केसर बेगम के मकान से शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार


आरोपी नीरज कुमार त्रिवेदी पुत्र स्व0 कृष्ण कुमार त्रिवेदी नें केशर बेगम को बंधक बनाकर की थी लूटपाट


अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर शातिर ने किया फायर


चौबेपुर थाना पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार


चौबेपुर थाना प्रभारी कृष्ण मोहन राय नें पीड़िता को शातिर के चंगुल से छुड़ाकर खाकी की  बढ़ाई शान


अपराधी के ऊपर कई गम्भीर धाराओं में मामले है दर्ज


एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post