आने वाली मुसीबत को ध्यान में रखते हुए एसपी साउथ में बांटे मास्क



थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत यशोदा नगर देवकी नगर चौराहे पर कैंप लगाकर लोगों को कोविड-19 के प्रति किया जागरूक



कानपुर थाना नौबस्ता : आज शाम यशोदा नगर देवकी नगर चौराहे पर एसपी साउथ दीपक भूकर आम जनता को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने सड़क पर उतरे उन्होंने बिना मास्क लगाए लोगों को रोककर कोरोना से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और उनको मास्क भी दिया इस पूरे अभियान के दौरान सीओ गोविंद नगर विकास पांडेय, नौबस्ता थाना प्रभारी कुंज बिहारी मिश्रा, चौकी प्रभारी यशोदा नगर ब्रजेश करवरिया, उप निरीक्षक उमेश मिश्रा, दिवान राजेश शर्मा अपने सहकर्मियों के साथ उपस्थित रहे।

https://youtu.be/DryFJN6Pyx4

एडीटर इन चीफ : सुशील निगम

Previous Post Next Post