बड़ी खबर का बड़ा असर 



5 साल पुराने रेप एंड सुसाइड सीमा चौहान केस पर लगी स्मृति ईरानी


सीबीआई को सौंपी जांच पलवल पुलिस के फूले हाथ पाव


हरियाणा पलवल: लगभग 5 वर्ष पहले पलवल की सीमा चौहान के साथ रेप की घटना हुई थी पूरी कोशिश करने के बाद जब सीमा चौहान पुलिस के रवैया से ऊब गई तो उसने आत्महत्या कर ली पलवल पुलिस ने ना मालूम किस दबाव के तहत सीमा चौहान की मौत के बाद भी सीमा चौहान के साथ डर्टी गेम खेला अभी तक उसका पति हेमराज चौहान इस दफ्तर से उस दफ्तर ही दौड़ता रहा लेकिन मीडिया ने जैसे ही इस केस को छुआ और इसके बारे में लोगों को बताना शुरू किया तो बात केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तक पहुंची और उन्होंने इस केस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कई कार्यवाही की और अंततः केस सीबीआई को सौंप दिया गया जिससे पलवल पुलिस के हाथ पांव फूल गये आखिर वह अपने गेम को कैसे छिपाएं गौरतलब है,कि  सीमा चौहान का सुसाइड नोट जिसमें उसने साफ तौर पर लिखा था कि उसके साथ क्या हुआ है,और क्यों वह आत्महत्या कर रही है, पलवल पुलिस द्वारा गायब कर दिया गया था।उच्च अधिकारियों तक दहेज हत्या का झूठा मनगढ़ंत किस्सा पहुंचाया गया और उसके पति को जेल तक जाना पड़ा इतना बड़ा गेम खेलने के बाद अब सीबीआई को क्या जवाब देगी पलवल पुलिस मीडिया के द्वारा जब सीमा चौहान का सुसाइड नोट वायरल किया गया तब पलवल पुलिस की कलई खुली और आज इस मुकाम पर जांच पहुंच गई अब देखना यह है,कि क्या वह सारे बलात्कारी जो सजा के हकदार हैं, उन्हें उचित सजा मिलेगी दूसरा यह कि जो पुलिस के नीचे से लेकर ऊपर तक भ्रष्ट अधिकारियों जो इस मामले के पूरे जिम्मेदार हैं,और सीमा चौहान के दोषी भी हैं,

क्या उन सब को भी उचित सजा मिलेगी 

सीबीआई के जांच के दायरे में समस्त दोषी सजा के हकदार होंगे या नहीं।


बकौल हेमराज पीड़िता सीमा चौहान रेप और आत्महत्या केस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सहायता के बाद डीजीपी हरियाणा मनोज कुमार यादव राष्ट्रीय महिला आयोग और DCW हरियाणा नें भी मामले पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए हेमराज को इंसाफ दिलाने के लिए और दोषियों को कटघरे में पहुचने के लिए कार्यवाही की सुरूवात जारी कर दी है।


एडीटर इन चीफ : - सुशील निगम

Previous Post Next Post