प्याज कारोबारी की ईमेल आईडी का दुरूपयोग कर हड़पे 36 लाख रुपये



थाना रेल बाजार निवासी प्याज कारोबारी शाहनवाज की विदेशों मे होती थी प्याज सप्लाई।  


शाहनवाज के ओरल पार्टनर सय्यद काशीफूल इस्लाम,गुलरेज अहमद,सलमान बेग,ने हड़पे  36 लाख रुपये। 


वही पीड़ित प्याज करोबारी शहनवाज ने एस एस पी से मिल कर पार्थना पत्र देकर लगाई मदद की गुहार। 


प्याज कारोबारी द्वारा दिए गये अपने पार्थना पत्र मे कहा है़ आरोपियों को अपराधी प्रवत्ति का बताते हुए जान माल की सुरक्षा की भी मांग की है़।


सब एडीटर : प्रमोद कुमार चौरसिया

Previous Post Next Post